राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के बंगरा गांव के बिशेन टोला में स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को शिवलिंग की भब्य शोभायात्रा निकाली गई। जहां गाजे बाजे के साथ नगर परिभ्रमण कराया गया। उक्त शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल थे। यज्ञस्थल से निकली शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ व अन्य देवी देवताओं की मूर्ति निकलते ही पूरा वातवरण जय-शिव-हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान शोभायात्रा में भगवान महादेव की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा बताते चले कि विगत 13 फरवरी को बंगरा गांव में शिवलिंग जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा