राष्ट्रनायक न्यूज।धर्मेंद्र पांडेय
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों में अवस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सभी “सुनहरा सपना केंद्र “पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। जानकारी के अनुसार जो सुनहरा सपना केंद्र के कंपनी सर्वर प्रोवाइडर थी उसका अग्रीमेंट बैंक के साथ 31 जनवरी को समाप्त हो गई अभी नई कंपनी से काम शुरू नही हो पाया है।जिससे सभी केंद्र 15 दिनों से बंद पड़ा है।जिसके कारण ग्राहक को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहक जहाँ तहाँ आधार से अनुचित रुपया देकर पैसा निकालने पर बिबश है।इतने दिनों तक सेंटर बंद रहने से ग्रामीण बैंक पर एक प्रश्न चिह्न लग रहा है।बच्चों के छात्रवृत्ति से लेकर पेंशन योजना के रुपया निकालने के लिए लोग रोज सेंटर का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं।इस खाते में लिंक ब्रांच से जमा निकासी भी नही हो सकती है जिससे ग्राहक को कई प्रकार के सरकारी योजना भी प्रभावित हो रही है।जिससे ग्राहक बैंक के खाते पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है। सभी सेंटर विगत 15 दिनों से बंद होना ग्राहकों में बैंक के प्रति संदेह और नाराजगी व्यक्त कर रहे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी