एकमा/मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड के भलुआ खुर्द गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में मानव कल्याण के उद्देश्य से आयोजित नौ दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ 24 फरवरी से होगा। इस महायज्ञ की तैयारी को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित हुई। जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर भजन-कीर्तन व प्रवचन आदि कार्यक्रमों को सुविधा पूर्वक सम्पन्न कराने पर चर्चा की गयी। बैठक में यज्ञाध्यक्ष भगवान जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ की तैयारी का कार्य अंतिम चरण में है। यज्ञाचार्य उत्तर प्रदेश वराणसी के पंडित रंजन द्विवेदी ने बताया कि महायज्ञ में उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पूज्या देवी ऋचा मिश्र का प्रवचन आयोजित होगा।
बैठक में काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा