अजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सदर प्रखंड के डोरिगंज थाना क्षेत्र के मुकुंद टोला डुमरी में राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर के प्रांगण से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा हाई स्कूल डुमरी होते हुए सिंगही चौक पहुंचा उसके पश्चात सिंगही चौक से होते हुए त्रिवेणी के संगम स्थल पर पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाया गया तत्पश्चात गंगा जल भरकर मंदिर परिसर में पहुंचा गया। पूजा पाठ करने के ठीक बाद उसके पश्चात 24 घंटा का अखंड अष्ठयाम की शुरुआत हुआ। इस दौरान अलग-अलग जगह पर शोभायात्रा का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया गया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से गाजे बाजे के साथ निकली गई इस कलश शोभायात्रा से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण से गुजता रहा। शंकर पार्वती, कार्तिक, गणेश आदि की झाकियां शिव भक्तों के लिए आर्कषण का केंद्र बनी रही। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सारण जिला जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष ई० राजेश राय, अभय कुमार मुनचुन और हेमन राय, रमेश राय, राजा कुमार, चंदन कुमार साह, शिक्षक कमलेश कुमार, सुशील कुमार यादव, पूर्व सरपंच सोनू ठाकुर, डॉ संतोष कुमार अजय कुमार यादव, पंकज कुमार, जनार्दन राय, गणेश राय, विरेन्द्र राय, साधु राय विकाश सत्यम, और अन्य लोग मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण