- बोले विधायक तकनीकी कमियों को दूर करने का प्रयास जारी
- हथुआ राज के प्रतिनिधि और नगर निगम को मिलकर काम करने का दिया निर्देश
रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विगत दिनों नगर निगम में हुई बैठक के दौरान हथुआ मार्केट में लंबित शौचालय के मामले को लेकर हथुआ राज के प्रतिनिधि से दूरभाष पर एवं नगर निगम के अधिकारी से कार्य प्रगति की जानकारी हाशिल करते हुए विधायक ने नारजगी जाहिर की। उन्होंने कहा की जनसुविधा के मामले को लेकर हथुआ मार्केट में शौचालय के निर्माण की पहल चल रही है। इस संबंध में हथुआ राज समेत नगर निगम को मिलकर तेजी से काम करने को कहा गया है। पूर्व में खुद मैंने सभी पक्षों में सहमति बना दी थी लेकिन आजतक कोई शौचालय निर्माण पर पहल न होना सही बात नहीं। लेकिन सीधे तौर पर 15 दिनों का समय दिया गया। वरना उसके बाद स्वयं मैं इस मसले को जिसतरह अभी लगभग 70 प्रतिशत हल कर दिया हूं। बाकि भी तकनीकी कमियों को पूरा करने का प्रयास करूँगा। श्रेय लेने की होड़ में जो भी काम को ख़राब करने की दखल अंदाजी करेंगे। वो जनहित में बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों और आमजन के लिए हथुआ मार्केट में निश्चित तौर पर शौचालय का निर्माण किया जाएगा और जल्दी ही होगा। विधायक ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा की वहाँ पेय एंड यूज़ शौचालय निर्माण की आप तैयारी करें। तभी साफ़ सफाई और प्रयोग करने लायक शौचालय होगा शेष तकनीकी कमियों और आपसी सामंजस्य को बैठाने का काम मेरा होगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण