राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पोखरा अवस्थित शिव मंदिर में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 551 कुवांरी कन्या सहित महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर डुमरसन पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह और तत्काल थाना प्रभारी अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से गाजे बाजे व श्री राम लक्ष्मण जानकी व वीर हनुमान समेत अन्य देवी देवताओं के आकर्षक झांकियों के साथ एनएच 227 ए राम-जानकी पथ के रास्ते विभिन्न गांवों से होते हुए लखनपुर गोलम्बर पर पहुंची। जहां आचार्य नीरज तिवारी ने यजमान नागेन्द्र साह और धर्म पत्नी सविता देवी की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल संग्रह कराते हुए वापस मंदिर परिसर में सभी कलशों को विधिवत स्थापित कराया। अष्टयाम के आयोजन होने को लेकर गांव में भक्ति व उत्साह का माहौल बना हुआ है। आयोजन में मुख्य रूप से बिन्दा लाल साह, शत्रोहन साह,श्री राम भगत, रंजीत बाबा, चंदन कुमार, छोटेलाल गुप्ता, रविन्द्र कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण