मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। महाशिवरात्रि की शोभायात्रा निकलेगी आज तैयारी पूरी। दिघवारा नगर पंचायत के चकनूर गांव में स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर से शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। महाशिवरात्रि की झांकी को और आकर्षक रूप देने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र स्वर्णकार संयोजक महेश स्वर्णकार ,संतोष प्रसाद अजय राय, मनोज उज्जैन आदि लोग तैयारी में लगे हुए हैं। शिव भक्तों से इस विवाह का साक्षी बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की जा रही है तथा साथ ही नगर पंचायत के घर घर जाकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा शिव पार्वती विवाह में सम्मिलित होने के लिए लोगों के बीच शादी कार्ड के द्वारा निमंत्रण दिया जा रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसमें नए कलाकारों की पूरी टीम रहेगी। बराती में शामिल समिति के सभी सदस्य एक रंग के परिधान एवं पगड़ी में रहेंगे, जो एक आकर्षक स्वरूप लेगा। कल गुरुवार की रात्रि में स्थानीय मीरपुर भुआल ठाकुरबारी में स्थानीय शिवभक्त महिलाओं द्वारा कथा मटकोर की रश्म निभाई गई एवं उक्त अवसर पर मांगलिक गीतों के द्वारा हल्दी कलश के रश्म को चार चांद लगा दिया। कथा मटकोर के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला पुरुषों श्रद्धालु उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण