राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। प्रखंड परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया | गोपालगंज नियोजनालय से नामांकित बच्चों को ही इसमें जॉब दिया गया| जॉब देने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी के क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी पहुंची हुई थी| इस कंपनी को दो सौ लोगों की जरूरत थीं| कंपनी में जॉब पाने के लिए कुल 108 अभ्यर्थी उपस्थित हुए| जिसमें कुल 51 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ| जिसमें 33 अभ्यर्थियों को चयन किया गया| कंपनी के एचआर आराध्या मिश्रा एवं विनय कुमार पांडे के द्वारा साक्षात्कार लिया गया| इस मौके पर जिला नियोजनालय पदाधिकारी पिंकी भारती, जिला कौशल प्रबंधक रणधीर कुमार गुप्ता, बीएसडीसी कंप्यूटर सेंटर कोऑर्डिनेटर शशांक तिवारी, जिला कौशल विशेषज्ञ आलोक त्रिपाठी, जगदंबा चौबे, नितेश, अजीत पांडे, मीनल चतुर्वेदी, साहिबा खातून, आदि लोग उपस्थित थें|


More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम