राष्ट्रनायक न्यूज।
अवतारनगर (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनपुर-छपरा रेलखंड पर अवतारनगर-बड़ागोपाल के बीच देवरिया ढाला से पूरब एक किशोर की निर्मम हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है। किशोर की हत्या गर्दन काटकर की गई है। रेलवे लाइन के समीप शरीर के कुछ दूरी पर सिर्फ एक आ गया है। घटना रात्रि की बताई जाती है। शुक्रवार की सुबह रेलवे लाइन से होकर आसपास के ग्रामीण चंवर में जा रहे थे तो शव दो भागों में देखा, शव देखते ही चारों तरफ सनसनी फैल गई। शव को पहचानने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। शुक्रवार की दोपहर सूचना मिलने पर देखने पहुंचे ग्रामीणों ने मिर्जापुर ब्रह्मस्थान निवासी मनोज राम का 17 वर्षीय पुत्र अनु कुमार के रूप में पहचान की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दादा वचन राम पिता मां एवं वाहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक दैनिक मजदूरी करता था। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन की तरह मजदूरी करने गया था। लेकिन घर नहीं लौटा तो परिजनों को लगा कि किसी संबंधी के यहां चला गया है। लेकिन शुक्रवार की दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों में बेचैनी छाने लगा और खोजबीन शुरू कर दी। कुछ देर बाद पता चला कि रेलवे लाइन पर शव है। तो देख कर पहचान की गई। घटना की सूचना मिलने पर अवतार नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी