राष्ट्रनायक न्यूज।
अवतारनगर (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनपुर-छपरा रेलखंड पर अवतारनगर-बड़ागोपाल के बीच देवरिया ढाला से पूरब एक किशोर की निर्मम हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है। किशोर की हत्या गर्दन काटकर की गई है। रेलवे लाइन के समीप शरीर के कुछ दूरी पर सिर्फ एक आ गया है। घटना रात्रि की बताई जाती है। शुक्रवार की सुबह रेलवे लाइन से होकर आसपास के ग्रामीण चंवर में जा रहे थे तो शव दो भागों में देखा, शव देखते ही चारों तरफ सनसनी फैल गई। शव को पहचानने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। शुक्रवार की दोपहर सूचना मिलने पर देखने पहुंचे ग्रामीणों ने मिर्जापुर ब्रह्मस्थान निवासी मनोज राम का 17 वर्षीय पुत्र अनु कुमार के रूप में पहचान की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दादा वचन राम पिता मां एवं वाहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक दैनिक मजदूरी करता था। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन की तरह मजदूरी करने गया था। लेकिन घर नहीं लौटा तो परिजनों को लगा कि किसी संबंधी के यहां चला गया है। लेकिन शुक्रवार की दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों में बेचैनी छाने लगा और खोजबीन शुरू कर दी। कुछ देर बाद पता चला कि रेलवे लाइन पर शव है। तो देख कर पहचान की गई। घटना की सूचना मिलने पर अवतार नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।


More Stories
चमकी बुखार के प्रबंधन को लेकर एंबुलेंस ईएमटी को दिया गया प्रशिक्षण
डीएम ने भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक, सारण में 31 लाख 14 हजार 704 मतदाता