राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के कुमना गांव स्थित जलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के मौके पर विशाल मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाहर से आए दुकानदार दो दिनों पहले ही अपनी-अपनी दुकानें सजा दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लाखों के फर्नीचर के सामान की बिक्री होगी। श्रद्धालु जलेश्वरनाथ मंदिर में जलार्पण करते हैं।दूर दराज से महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर अपनी मन्नतें मांगते हैं। मान्यता है कि रामायण काल में महर्षि कुंभज का आश्रम इसी मंदिर परिसर के समीप स्थित था। जिसके कारण श्रद्धालु भक्तों की आस्था उमड़ जाती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मेले में सर्वाधिक बिक्री लकड़ी के सामान की होती है। इस बार छपरा तथा सीवान के बड़े फर्नीचर व्यवसायी भी अपनी दुकानें दो दिनों पहले से ही सजा दी है। इस बार चायनीज दीवान पलंग 13 से 14 हजार तथा सहारनपुर की लकड़ी से बने पलंग तथा सोफ़ा 25 से 30 हजार में बिकेंगे। व्यवस्थापक टीम से जुड़े मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह डब्ल्यू, सरपंच राजीव रंजन सिंह,जागा सिंह सहित अन्य लोगों ने मेले की भव्यता के लिए मंदिर परिसर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने की मांग की है। इनलोगों ने मेले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प