राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षकों की कई लंबित समस्याओं तथा विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति को लेकर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह शिक्षा मंत्री से मिले। उन्होंने मांगों को मंत्री के समक्ष गंभीरता से रखा। मंत्री ने उनकी बातों को गौर से सुना। शिक्षक नेता ने बताया कि पुनः शिक्षकों की समस्याएं एवं विश्वविद्यालयों की दुर्दशा पर चर्चा किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर हाल में सभी समस्याओं का निवारण कर दिया जाएगा। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों पर उन्होंने चिंता जताई। साथ हीं कहा कि जल्द ही सेवा शर्त नियमावली कैबिनेट से पास करा दिया जाएगा। उक्त मौके पर महासचिव संजय यादव उर्फ गांधीजी, शिक्षक नेता इंद्रजीत, अध्यक्ष विनोद यादव आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा