राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। नगर पंचायत में नल-जल योजना से जुड़े अनुरक्षकों के मानदेय को लेकर अनुरक्षकों ने जलापूर्ति ठप करने का फैसला किया है।इससे संबंधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है। अनुरक्षकों ने नल-जल भवन के पास प्रदर्शन भी किया। अनुरक्षकों ने निर्णय लिया कि अगर 27 फरवरी तक मानदेय भुगतान नही होता है तो 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन नल जल योजना का मोटर पम्प बंद कर दिया जाएगा। अनुरक्षको ने कहा कि वर्ष 2018 से ही अनुरक्षक के रूप में नल-जल योजना का ससमय संचालन कर रहे है।बावजूद आज तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि पंद्रह भूमि दाता द्वारा अपना किमती जमीन भी दे चूके है। मौके पर रविंदर यादव,अखिलेश कुमार,फ़हद खान,विजय शंकर प्रसाद,रौशन खान,नितेन्द्र शर्मा,प्रदीप महतो,टुनटुन यादव, मुन्ना कुमार यादव,चाँद खा,महताब खान,मिथलेश कुमार यादव सहित अन्य अनुरक्षक मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा