- दो बाईक पर कुल चार अपराधी ने घटना को दिया अंजाम
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के नगरा ओपी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरार छपरा में कार्ररत शिक्षिका को दो मोटरसाईकिल सवार अग्यात अपराधियों ने गोली मार दी साथ ही गोली मार आराम से अपराधी फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के कादीपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरार छपरा में कार्ररत 35 वर्षीय सहायक शिक्षिका नमिता कुमारी अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी लगभग 2 बजे के आस पास विद्यालय से संबंधित कार्यो को अपने प्रधानाध्यापक कक्ष में निपटारा कर रही थी की दो बाईक पर सवार चार अग्यात अपराधी ने शिक्षिका को गोली मार आरम से मौके से फरार हो गये। जानकारों की माने तो घटना के तुरंत बाद घायल शिक्षिका ने तुजारपुर पंचायत स्थित अपने ससुराल में अपने ससुर चन्देश्वर सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी की मुझे गोली लगी है। जिसके बाद घटना स्थल के पास मौजूद लोगों द्वारा उक्त शिक्षिका को खैरा पंचायत के रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया की शिक्षिका को सीने में गोली मारी गई है। वहीं अधिक खून की बहाव होने के बाद शिक्षिका बेहोश हो गई है। घटना की गम्भिरता को देखते हुए उन्हे एम्ब्युलेसे से छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा अस्पताल पहुचने के बाद ही वहां के भी चिकित्सको ने घायल शिक्षिका को पटना रेफर कर दिया। जहां घायल शिक्षिका के साथ ससुराल वाले पटना लेकर कर गये है।
घटना स्थल पर डीएसपी व पुलिस पहुंच कर रही जांच, मौके से पुलिस ने एक खाली खोखा किया बरामद।
अज्ञात अपराधियों द्वारा सहायक शिक्षिका को गोली मार घायल कर देने के घटना की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली नगरा ओपी थाने की पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जरूरी जांच में जुट गई वहीं मौके से पुलिस को खाली खोखा बरामद कर ली है। मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक मुनेश्वर प्रसाद सिंह, खैरा थानें की पुलिस मौजूद रहीं।
विधालय में तीन शिक्षक है कार्ररत, दो शिक्षक परीक्षा कार्य में है प्रतिनियुक्त।
शिक्षिका गोली कांड की घटना के वक्त उक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल तीन शिक्षक कार्यरत है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापीका एवं एक सहायिका, मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्ति होने के कारण, सहायक शिक्षिका नमिता अकेले ही विद्यालय को संचालित कर रही थी। विद्यालय में अकेली होन के कारण ही लगभग 2 बजे के आस पास अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
शिक्षिका का पानापुर में है मायका, नगरा स्थित ससुराल से चल रहा है मुकदमा
गोली कांड में घायल शिक्षिका नमिता कुमारी का मायका पानापुर प्रखण्ड के सतजोड़ा पंचायत में है। वहीं इनकी शादी नगरा प्रखण्ड के तुजारपुर पंचायत के तुजापुर गांव स्थित चन्द्रेश्वर सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह के साथ हुई है। जानकारों की माने तो एक दशक पूर्व से ही विवाद होने के कारण न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। वहीं शिक्षिका का एक 12 वर्षीय पुत्र भी है जो इस वक्त आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। शिक्षिका नमिता कुमारी के पति अभी उत्तर प्रदेश पुलिस में अयोध्या थाने में कार्यरत है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव