- पीड़ित ने दस लोगों को नामजद कर लगाई न्याय की गुहार।
- मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के करही का है।
- आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुटी पुलिस।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दरबाजे पर चढकर गोली बारी करने एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर जख्मी करने के मामले में पीड़ित ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।मामला थाना क्षेत्र के करही का है।पीड़ित मोहन चौधरी ने दर्ज प्राथमिकी में एकमा थाना क्षेत्र के रामपुर विंदालाल के मठिया निवासी अनिल राय,सुदामा राय,प्रमोद राय,रोहित राय,अभिषेक राय,मनीष राय सहित दस लोगों को नामजद कर बताया है कि संध्या साढ़े सात बजे के करीब हमलोग सपरिवार दरबाजे पर थे।तभी उक्त नामजद दरबाजे पर पहुँच जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे और बोले की इन लोगों का मन बढ़ गया है।इन सबको सबक सिखाना है।जब हमलोग ने गाली-गलौज का विरोध किया।तभी अनिल राय अपने हाथ मे लिए पिस्टल से फायरिंग कर दिए जो मेरे भाई लालबाबू चौधरी के कान को छेदते हुए बाहर निकल गया।तबतक अन्य नामजदों ने मुझे एवं मनोज चौधरी को रॉड और फरसा से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।इस बीच नामजदों ने मेरी पत्नी सीमा देवी के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए लात-घुस्से से मारपीट कर जख्मी कर दिए एवं पत्नी एवं पुत्र को कमरे मे बंद कर घर में रखे बक्सा को तोड़कर दो लाख रुपये के गहने और बीस हजार रुपये नकद निकाल लिये और मोबाइल भी तोड़ दिए।तथा केस-मुकदमा करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते दहशत फैलाने के लिये पिस्टल से फायर करते हुए फरार हो गए।जिसके बाद आसपास के लोगो के सहयोग से हमलोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया।जहाँ से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।इधर आर्म्स एक्ट,एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम