- तीन धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार, एक फरार
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भटगाई गंडक बांध से पुलिस ने रात्रि गश्ती व वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी फ्रूटी पैक शराब बरामद किया है, साथ ही दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसआई योगेंद्र प्रसाद ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि पुलिस रात्रि गस्ती में भटगाई बांध की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान एक बाइक आता दिखाई दिया। जिसे टॉर्च दिखाकर रुकने का इशारा किया गया। तब तक बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति बाइक से कूदकर भाग गया तथा चालक और बाइक को पुलिस बल ने पकड़ लिया। जब बाइक की डिक्की चेक किया गया तो बाइक की डिक्की से 8 पीस ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी फूटी पैक शराब बरामद किया गया। जिसके बाद बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बाइक चालक मोलनापुर गांव निवासी अर्जुन बासफोर है। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि बाइक से कूदकर भागने वाला व्यक्ति उसका बहनोई पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव निवासी नागेंद्र बासफोर है। शराब के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वे दोनों मिलकर पानापुर के भोरहा गांव निवासी पंकज कुमार के यहां से शराब खरीदे थे। पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर जब पंकज कुमार के घर छापेमारी की गई तो पंकज कुमार के पहने हुए जैकेट से 5 पीस ऑफिसर चॉइस का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस मामले में तीनों व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों छपरा जेल भेज दिया है, तथा फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण