राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना के समीप करीब 43 साल पहले करोड़ों की लागत से बने डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति- जनजाति छात्रावास को चालु करने को ले जिले के अलग-अलग सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता की बैठक खैरा छात्रावास के समीप सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से भीम आर्मी, मानव आर्मी, अंबेडकर रविदास महासंघ तथा विभिन्न राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमें जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन ने छात्रावास को संचालित करने को लेकर जिला प्रशासन से मांग किया। वहीं प्रशासन की नीतियों की घोर निंदा की गयी। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रौशन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दलितों को शिक्षा से वंचित करने के उद्देश्य से आज तक छात्रावास को चालू नहीं कराया गया। इसको लेकर अंबेडकर रविदास महासंघ तथा भीम आर्मी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह के अंदर छात्रावास को चालू कराने की मांग की है। वहीं राजद की जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर भारती ने कहा की उन्होंने कहा है कि पूर्व के बीजेपी की सरकार ने जो दलितों के शिक्षा के उत्थान के प्रति अनदेखी की है समय रहते जिला प्रशासन छात्रावास को चालू नहीं कराती है तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जाबाबदेही प्रशासन की होगी। बैठक में मानव आर्मी के अध्यक्ष वीर आदित्य ने कहा कि जिला प्रशासन के गलत नीतियों के कारण हीं आजतक छात्रावास कोक चालू नहीं कराया गया है। अब वक्त आ गया है कि छात्रावास को चालू कराया जाय। उन्होंने कहा कि छात्रावास को चालू कराने में अगर जेल भी जाना पड़े तो हम सभी तैयार है, लेकिन हर हाल में छात्रावास को संचालित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रावास चालू कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला सलाहकार सुबोध कुमार, जिला उपाध्यक्ष अवध कुमार, पिन्टु कुमार भारतीय, गजेन्द्र राम, समाजसेवी हरेन्द्र पासवान, अफताब अली इदरीश, सिद्धार्थ यादव, मानव आर्मी के अंकीत मेहरा, अनिल कुमार राय, हरेन्द्र कुमार, सुदामा राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव