- काफी संख्या में छात्र/छात्राओं के परीक्षा में शामिल होने से विद्यालय प्रबंधन को करनी पड़ी मसक्कत।
- भवन के अभाव में एमडी उच्च विद्यालय के छात्रों ने बरामदे में बैठकर दी परीक्षा।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों में नौंवी कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में प्रारंभ हुई। उच्च विद्यालय कन्हौली संग्राम में नौंवी कक्षा में नामांकित 1006 छात्र/ छात्राओं के परीक्षा में एक साथ शामिल होने को लेकर उपस्कर और भवन के अभाव में छात्रों को व्यवस्थित करने में विद्यालय प्रबंधन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान सैकड़ो छात्रों को बरामदे में भी बैठकर परीक्षा देनी पड़ी।वही कई अन्य विद्यालयों में भी छात्र संख्या अधिक होने से परीक्षा के दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। परीक्षा दो पालियों में ली गई।जहाँ प्रथम दिन प्रथम पाली में विज्ञान और द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा ली गई। प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:45 तक जबकि द्वितीय पाली 1:45 से 05:00 बजे अपराह्न तक हुई। जिसमे छात्र/ छात्राओं को प्रशनपत्र को समझने के लिये पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। अगामी 28 फरवरी तक परीक्षा चलेगी। प्रति दिन दो विषय की परीक्षा ली जायेगी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के प्रभारी प्रचार्य रामपूजन प्रसाद यादव ने बताया कि परीक्षा में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति लगभह शत/ प्रतिशत दर्ज की गई।परीक्षार्थियों को पचास अंक के ऑब्जेक्टिव और पचास अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न हल करने है। जिसमे आब्जेक्टिव प्रशनो के उत्तर देने के लिये अलग से ओएमआर शीट उपलब्ध कराये गये है। वही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बच्चों का मूल्यांकन करने के बाद इनके मार्क्स बोर्ड को भी भेजी जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने को लेकर छात्रो में दिखी बेचैनी।
परीक्षा में ससमय उपस्थित होने को लेकर छात्र/ छात्रा सुबह से ही काफी बेचैन दिखे।वही परीक्षा में शामिल होने की अनिवार्यता को लेकर अन्य दिनों के मुकाबले छात्र/ छात्रायें अपने- अपने विद्यालय की ओर निर्धारित समय से पहुँचने को लेकर सुबह से ही विद्यालय की ओर रुख करते दिखे। वही छात्रो की चहलकदमी से सड़क और विद्यालय अन्य दिनों की तुलना में काफी गुलजार दिखा।
फोटो(परीक्षा में शामिल छात्र/छात्राएं)|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा