मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। जिले के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता सह दिघवारा नगर पंचायत के फाउंडर अध्यक्ष रामचंद्र सिंह पथिक जी के पुण्यतिथि पर विशेष। रामचंद्र सिंह पथिक जी का जन्म 1 जनवरी 1927 ईस्वी को हुआ था। वे अपने बचपन से ही सामाजिक प्रवृत्ति के रहे हैं। जब वे आठवीं कक्षा के छात्र थे उसी समय आजादी की लड़ाई में कूद पड़े और आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे। इसी दौरान वे बिहार केसरी सूरज नारायण सिंह के संपर्क में आए और उनके ही नेतृत्व में कार्य करते रहे और आजादी के बाद राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में रहे। 1950 से जब तीनों जिला एक था यानी कि पुराने सारण जिला उस समय वह अपने पार्टी सोशलिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष हुआ करते थे ।वे अपने राजनीतिक जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखें। 1978 में तत्कालीन बिहार सरकार के द्वारा दिघवारा में नगर पंचायत का गठन किया गया जो उस समय अधिसूचित क्षेत्र समिति के नाम से जाना जाता था। उसके संस्थापक के रूप में भूमिका निभाई एवं बिहार सरकार के द्वारा उन्हें प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में नामांकित किया गया। वह अपने कार्यकाल के दौरान जबकि उस समय किसी भी प्रकार का कोई विकास निधि भी उपलब्ध नहीं थी के बावजूद नगर क्षेत्र के विकास का अध्याय उन्होंने लिखा। उनके कार्यकाल की याद आज भी लोगों के द्वारा की जाती है ।4 साल अपने पद पर रहने के उपरांत उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वे जब राजनीतिक क्षेत्र में बदलते हुए समीकरण एवं राजनीतिक व्यवस्था को देखा तो राजनीतिक जीवन से भी अपने आप को अलग करने का कार्य किया और राजनीति के सक्रिय भूमिका से दूर होते चले गए। वे अपने पूरे जीवन सच्चाई एवं ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। वे आज ही के दिन 24/02 /2018 को ईस्वरा लीन हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा