राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर (सारण)। जनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर गांव के एक फुस के मकान में अचानक आग लग जाने से एक बाइक सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित चंद्रमा राम ने बताया कि शार्ट – सर्किट से आग लग गई। आस – पास के लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। अन्यथा पूरे मोहल्ले में आग फैल जाती। चंद्रमा राम के साथ उसके पुत्र पंकज राम का भी समान जल गया है, जो अपने पिता से अलग रहता है। घटना की जानकारी अंचलाधिकारी, लहलादपुर को से दी गई।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम