राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के सिसई दलित बस्ती में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से 15 घर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची मशरक, पानापुर और मढ़ौरा की फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया। इस दौरान आग की लपट इतनी तेज थी कि झोपड़ीनुमा कुछ घरों में बच्चे जिंदा जलने से बच गए। ग्रामीणों की प्रयास से बच्चों को आग की लपट पूरा फैलती कि सोये हुए हालत में बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इसमें 15 घरों में करीब 25 से 30 लाख की संपति जलकर बर्बाद हो गया। इसमें गहना और लाखों रुपये कैश भी है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सभी परिवार खाना खाकर सो रहे थे कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और 15 घरों को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। मौके पर पानापुर, मशरक और मढ़ौरा की फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। अग्निकांड पीड़ित में सिसई दलित बस्ती के उपेन्द्र राम, नरेंद्र राम, सुरेन्द्र राम, रामप्रवेश राम,राम आशीष राम, राम अयोध्या राम, विक्रमा राम, नरेश राम,मनोज राम, चंद्रदेव राम, गुड्डू राम, इंद्रदेव राम, काशी राम, रविन्द्र राम, कवलदेव राम के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को मदद की और सरकारी मदद की मांग की।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि