- उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में शिक्षिका को मारी गई थी गोली
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला स्कूल के कार्यालय में गोली लगने से घायल शिक्षिका ने हत्या की साजिश सास, ससुर व पति समेत चार लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त शिक्षिका कुमारी नमिता उर्फ पूजा कुमारी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है और अपने फर्द बयान में पुलिस के समक्ष कहा कि खैरा थाना के तुजारपुर गांव निवासी ससुर चंदेश्वर सिंह, सास मालती देवी, पति मंजीत कुमार सिंह तथा ओपी थाना के मुरार छपरा गांव के अरुण कुमार सिंह द्वारा साजिश कर हत्या की नीयत से दो अज्ञात अपराधियों से गोली चलवाया था। पुलिस फर्द बयान के आधार पर चार नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। यह भी बातें चले कि दो दिन पूर्व उक्त विद्यालय के कार्यालय में शिक्षिका को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। इस बाबत में ओपीध्यक्ष ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार प्राथमिकी अभियुक्त शिक्षिका के ससुर चन्देशर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस गंभीरता से इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है, शीघ्र ही नामजद व्यक्ति तथा दो अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में शुक्रवार को गोली कांड की घटना से सहमे व डर से 20 ही बच्चें स्कूल गए थे और फिलहाल अभिभावकों व बच्चों में अभी भी डर व्याप्त है। जानकारी देते हुए एचएम चांदनी कुमारी ने बताया कि शिक्षिका सरोज कुमारी के साथ गांव में अभिभावकों और बच्चों के साथ संपर्क किया जा रहा है। बच्चों को स्कूल निधड़क होकर अधिक से अधिक संख्या में भेजे, क्योंकि पठन पाठन बाधित हो रहा है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण