राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें सभी रंग के लोग एक हो जाते है। एक ऐसी संस्कृति है जो हमे एक होने व मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देती है। होली के एक माह पहले से ही सभी पर होली का रंग छाने लगता है। इसके नाम मात्र से ही उमंग के साथ एक अलग खुशी झलकने लगती है। सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी सुधांशू रंजन के द्वारा एक होली मिलन व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन छपरा के रॉयल गार्डेन (नियर सांढ़ा ओवरब्रिज) में 5 मार्च को सुबह दस बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुधांशु रंजन ने बताया कि पानापुर के कौंध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ वकील राय व माँझी के कौरु धौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह इस आयोजन के प्रभारी होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार सरकार, के मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय, बिहार सरकार में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेन्द्र राम बनाये गये है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी सारण रेंज के डीआईजी विकास कुमार, छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, सिवान के पूर्व लोक सभा प्रत्यासी हिना शहाब आदि मौजूद रहेंगे। इस सभा में जिले से सभी पत्रकार एवे जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा