राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के मध्य विद्यालय परौना बालक में शिक्षकों शिक्षकों के साथ हुए अभद्र व्यवहार के बाद से विद्यालय में 11 दिनों से ताला लटका हुआ था। जिसका निराकरण शुक्रवार को थाना परिसर में दोनों पक्षों के समझौता के बाद कर लिया गया है। शनिवार आज से विद्यालय में नियमित पठन पाठन शुरू होगा। फिर 11 दिनों बाद बच्चो की किलकारियां विद्यालय में गूजेंगी। ज्ञातव्य हो की 14 फरवरी को विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के पति व पूर्व सचिव के पति द्वारा विद्यालय के शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए एमडीएम स्टोर रूम में ताला जड़ दिया गया था और शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसके बाद से विद्यालय में पठन पाठन बंद था। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। जिस पर पहल करते हुए अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार,बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, बीईओ रत्नमाला कुमारी,मुखिया ओम प्रकाश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, सचिव मुन्ना प्रसाद, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह व अन्य बुद्धिजीवी की पहल पर मामला को सुलह करते हुए विवाद को समाप्त कर दिया गया।और सभी की उपस्थिति में 11 दिनों बाद एमडीएम भंडार कक्ष का ताला खोल दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा