राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि कमल सिंह सेंगर)। एकमा प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में प्रखंड व नगर क्षेत्र के 118 स्कूलों के अलग-अलग नवाचार मॉडल के साथ शिक्षक शामिल हुए। इस दौरान बीईओ रागिनी कुमारी, बंगरा डायट के व्याख्याता न नोडल पदाधिकारी मोहम्मद अशफ़ाक आदि के द्वारा विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए नवाचारों के माध्यम से शिक्षण को सरल व प्रभावी बनाने की प्रस्तुतियों का निरीक्षण किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कलात्मकता और ज्ञान के अनुसार बच्चों के शिक्षानुरूप माडल बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कन्या मध्य विद्यालय एकमा, कन्या प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर, प्राथमिक विद्यालय नवतन कोइरी टोला, मध्य विद्यालय बलिया, एपीएस हुस्सेपुर, जामिनी अमनौर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनपुरा डोहर आदि कुल 10 विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन व प्रस्तुति के साथ तैयार किए गए नवाचार मॉडल को चयनित किए गए। इस अवसर पर बीईओ रागिनी कुमारी व नोडल पदाधिकारी मोहम्मद अशफाक द्वारा संयुक्त रूप से चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी 6 मार्च को जिला स्तरीय टीएलएम मेला में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी गई। वहीं उक्त जिला स्तरीय मेला में शामिल होने के पूर्व और बेहतर ढंग से नवाचार मॉडल की प्रस्तुतीकरण हेतु चयनित शिक्षकों को निर्देशित किया गया। इस मेले में भाग लेने वाले व सराहनीय भूमिका निभाने वालों में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, वीर बहादुर ततवां, शशिभूषण शाही, शैलेश कुमार सिंह, विभा कुमारी, संदीप कुमार, मंजीत तिवारी, कुमार रश्मि रंजन, संजय भारती, उपेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार ओझा, कमल कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, अजीत कुमार, अरुण कुमार यादव, शौकत अली, अमितेश कुमार, मुनीर राम, सुजीत कुमार आदि अन्य शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा