राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि कमल सिंह सेंगर)। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर के कार्यालय प्रकोष्ठ में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओ अरुण कुमार सिंह द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिला पदाधिकारी, सारण के प्रासंगिक पत्र के माध्यम से प्राप्त निदेश के आलोक में नगर पंचायत , एकमा बाजार के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर छपरा के कार्यालय प्रकोष्ट में दिलाई गई। शपथ ग्रहण करने वालों में नगर पंचायत इटवा बाजार के मुख्य पार्षद श्वेता रानी, उप मुख्य पार्षद राजकुमार मांझी, वार्ड पार्षद नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी व मनीफ सांई शामिल रहे। इस मौके पर नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार भी मौजूद रहे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के समापन पर समर्थकों व आम नागरिकों द्वारा नगर पंचायत, एकमा बाजार के पांच सदस्यीय सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए फूलमाला के साथ स्वागत व अभिनंदन किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा