राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गांव में नव निर्मित सूर्य मंदिर के प्रांगण में 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह में रविवार को महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहुच पूजा अर्चना की। आचार्य सुनील शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कराया। आपकों बता दें कि चैनपुर गांव में नव निर्मित सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पहले दिन जल बोझी,अखंड अष्टयाम और शाम में प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।महायज्ञ का समापन 27 फरवरी को पूर्णाहुति से होंगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, सुनील सिंह, महायज्ञ के यजमान ललन सिंह, गुड्डू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पप्पु सिंह, दवा व्यवसायी दिनेश कुमार सिह , निरंजन सिंह, श्रीकांत सिंह, पवन सिंह,गोलू सिंह सहित काफी संख्या में महिला पुरूष भक्त श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा