संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर के धवरी पंचायत में जन अधिकार पार्टी की प्रमंडलीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं धवरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव ने फूल की माला पहनाकर उनका स्वागत किये। साथ ही जन अधिकार पार्टी के सदस्यता ग्रहण कराते हुए उन्होंने कहा कि बनियापुर में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो रही है जो गरीबों, वंचितों व शोषित जनता महिलाओं एवं मुस्लिम समाज का हक और अधिकारों के लिए दिलीप यादव जैसे प्रतिनिधि व समाजसेवी व्यक्ति सभी जनता की हित की बात करेंगे। उन्होंने ने कहा कि बनियापुर की राजनीति एक ही परिवार लोगों के बीच सिमट कर रह गयी है। कई वर्षों से, अब वह दौर, समय आ गया है कि उस किला को तोड़ा जाए और सभी समाज के लोगों को उनकी मौलिक अधिकार याद व हक दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि बनियापुर की राजनीतिक में परिवारवद की इस खेल और राजनीतिक को धाराशाही करना होगा। तभी बनियापुर का विकास होगा। यहां के आम जन को उनकी समस्या और उनकी बातों को सदन में उठाने और किसानों की हक के लिए आवाज उठाने वाले व्यक्ति की जरूरत है। बनियापुर में यह काम करने के लिए दिलीप यादव जैसे लोग को ही चुनना होगा। जो सभी समाज के बीच में रहते हुए लोगों की समस्या का हल करते हुए जो आपकी सरोकार की बात करें। मौके पर जाप नेता प्रेमचन्द सिंह, सतुआ पंचायत के मुखिया राजू शर्मा, जिला पार्षद प्रत्याशी उपेंद्र यादव, सरेया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सेकु शुक्ला, प्रमोद कुमार, संतोष यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा