राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत “कैच द रैन” अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ हुआ हैं जिसके अंतर्गत जल संरक्षण को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत जल संरक्षण के उपाय, जल प्रबंधन एवं संबंधित विषयों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जायेगा जिसका पोस्टर एवं अन्य आई ई सी मटेरियल का विमोचन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया की अध्यक्षता में किया गया। तीसरे चरण अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन को लेकर एक बैठक भी कार्यालय में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के साथ आयोजित की गई जहाँ उपस्थित सभी ने जल शपथ भी ली।। पोस्टर विमोचन के पश्चात जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवा स्वयंसेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि कैच द रैन अभियान के अंतर्गत संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों के सहयोग से पंचायत तक एवं ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे और इसमें वहां के जनप्रतिनिधियों एवं सम्बद्ध युवा मंडल सदस्यों का भरपूर सहयोग लेना होगा। बैठक में नेहरू युवा केंद्र सारण के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, नमामि गंगे डी पी ओ नीतीश कुमार, विष्णु शरण तिवारी (युवा समाजसेवी एकमा सारण) पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोहित कुमार पांडे, संजीव कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मयंक कुमार, प्रीत कुमार, विवेक कुमार सिंह,राजू विवेक, इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित थे।।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण