राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थान क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर देवरिया गांव के समीप से पुलिस ने फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी रूपेश कुमार शर्मा है। इस संबंध में एसआई साहेब राय ने तरैया एक थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामले की जानकारी देते पूरे थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती के लिए निकली हुई थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची कि वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ा गया युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी रूपेश कुमार शर्मा है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 8 पीएम फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। वही पूर्व के शराब कांड में फरार नामजद अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से फेनहरा गांव निवासी टिकोड़ी प्रसाद है। जिस पर तरैया थाने में शराब कांड का मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को छपरा जेल भेज दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा