राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया- मढ़ौरा एसएच- 73 मुख्य सड़क पर बुधवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक नेवारी गांव निवासी 65 वर्षीय हरेशर प्रसाद बताये जाते है। जो पहले से एक पैर से विकलांग थे। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि हरेशर प्रसाद सुबह में शौच के लिए सड़क पार कर रहे थे उसी दौरान मढ़ौरा की तरफ से आ रही किसी अज्ञात वाहन के बोकेट टूटकर उनके पेट में लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इधर पाकर मौके पर पहुची तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मुखिया मुकेश यादव ने सरकार से पीड़ित परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा