मैथिली शुक्ल। राष्ट्रनायक न्यूज।
कोपा (सारण)। कोपा थाना के प्रांगण में आज दिनांक 01.03.2023 को होली के उपलक्ष्य में शान्ति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये सम्होता पंचायत के मुखिया पति सुभाष सिंह ने कहाँ की होली रंगो का त्यौहार है इसे हम सभी को मील जुलकर मनाने की बात कही। वही कोपा थानाे प्रभारी श्री अजीत कुमार ने कहाँ की इस होली को आप सभी इस तरह मनाए की दुनिया याद रखे हम सब हिंदु, मुस्लिम सभी मित्र की तरह मिल कर इस रंगो के त्योहार को मनाने की बात कही अपनी बातो पर जोड़ देते हुए कहाँ की असामाजिक तत्वों के के बहकावे में नही आना है असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। और उनहोने कहाँ की किसी भी तरह के अफवाह के चक्कर में नही आने की बात कही किसी भी प्रकार का अफवाह सोशल मीडिया पर सोच समझ कर डालने की बात कही। मौके पर उपस्थित एएस आई अरूण कुमार सिंह एएस आई विजय कुमार राय, साबिर खान, रामनारायण यादव, जदयू नेता राकेश त्यागी सम्होता पंचायत के मुखिया पति सुभाष सिंह, फहीम खान, सरपंच उमर अंसारी सलीम गिरिधर, मनिनदर सिंह, अजय सिंह, मिडिया अखिलेश कुमार,चौकीदार अनिल कुमार, आशीष कुमार, राजबलम यादव, मनिष्टर माझी तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर होली को शान्ति पूर्वक मनाने की शपथ ली।*


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा