मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद पटना द्वारा बिहार के प्रसिद्ध रंगकर्मी सह गायक कलाकार महेश स्वर्णकार को बिहार विभूति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान आगामी 5 मार्च को पीसी कॉलोनी कंकड़बाग पटना में आयोजित सम्मान समारोह में दिया जाएगा। यह सम्मान कला के क्षेत्र में समर्पित जीवन जीने वाले कलाकारों के उपलब्धि के रूप में दी जाती है। ज्ञात हो कि महेश स्वर्णकार लगभग 40 वर्षों से गायन और नाट्यकला, फिल्म एवं सीरियल के माध्यम से लोगों के बीच अपनी कला का प्रदर्शन हमेशा किए हैं और इस प्रदर्शन के लिए हमेशा सराहे गए हैं। इसके लिए उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर का सम्मान भी पूर्व में प्राप्त हुए हैं। इस उपलब्धि को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य शिक्षा परिषद पटना द्वारा उन्हें बिहार विभूति अवार्ड हेतु चयन किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा