राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। आयुर्वेदिक पद्धति से क्षेत्र के असहाय व जरूरतमंदों का नि:शुल्क उपचार करने के उद्देश्य से नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड- 16 के भरहोपुर गांव में स्थित समाजसेवी संग्राम सिंह के आवासीय परिसर में स्वयंसेवी संस्था जानकी एजुकेशनल एण्ड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 मरीजों का नि:शुल्क मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, हड्डी, लिवर, पेट, गैस व जोड़ों के दर्द समेत अन्य मौसमी बीमारियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी गई। इस दौरान डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अमित कुमार, विकास कुमार भारती, रंजीत कुमार सिंह, कुमार ऋषिकेश सिंह, धनन्जय कुमार, दीप प्रकाश कुशवाहा, सुभाष पंडित व प्रमोद कुमार मिश्र समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर का उद्घाटन शिक्षक नेता अरविन्द कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कराकर असाध्य बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम