राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। प्रखंड प्रमुख सह बिहार भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ. राहुल राज ने बुधवार को दक्षिणवारी चक्की पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बबन माधव मध्य विद्यालय, सिताबदियारा समेत कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छोटका बैजू टोला, सिताबदियारा का भी निरीक्षण किया। प्रखंड प्रमुख का कहना है कि सरकार द्वारा जनता को सुविधा, शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, परंतु इसका उचित लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। उन्हें विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई रोगी तो सही इलाज के अभाव में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। इन सभी को ध्यान में रखकर ही अपने सहयोगी सदस्यों के साथ प्रखंड अंतर्गत कई विद्यालयों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मौके पर रिविलगंज मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोकामना सिंह, उप प्रमुख राम बिहारी सिंह, विनय सिंह, पूर्व उपमुखिया अमित कुमार सिंह, समिति सदस्य सुनील महतो आदि मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण