राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जाप के छात्र नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपया और कमर्शियल सिलेंडर पर 350 रुपया बढ़ाकर इस बार होली के आम जनों को गृहणियों को होली का तोहफा दे दिया। इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार आम जनों के हितों के विरुद्ध नीतियों का मजबूती प्रदान कर रही है। तेल कंपनियों तथा गैस कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए और अब बार वह काम कर रही है जिससे इन कंपनियों को फायदा होता है । केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जब तेल कंपनियों से पूछ कर कहती है कि अगर आपका नुकसान समाप्त हो गया हो तो आप तेलों के दाम घटाए इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार पर जनता के फायदे के लिए नहीं बल्कि इन कंपनियों के फायदे के लिए सोचती है और इस तरह की जनविरोधी, छात्र- छात्रा, विरोधी महिला विरोधी तथा मजदूर विरोधी नीतियों से स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाकर कंपनियों के घाटे की पूर्ति करने का काम कर रही है। जाप के प्रदेश सचिव दयानिधि गुप्ता ने उपरोक्त आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने घरेलू तथा कमर्शियल गैसों के दामों में वृद्धि का आम जनों के खाने पर भी आफत ला दिया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का खाना महंगा होगा और जो छात्र और नौकरीपेशा लोग टिफिन पर निर्भर रहते हैं कि खाने पर भी आफत आएगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण