राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बीआरसी परिसर में टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी ने किया। बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा तैयार की गई टीएलएम का प्रदर्शन प्रखंड स्तरीय मेले में किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी ने बारी- बारी से सभी स्टॉल पर जाकर विस्तृत जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने बताया कि शिक्षण अधिगम सामग्री से बच्चे आसानी से पाठ समझ जाते है। वही उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षण सामग्री का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सहज एवं सरल रूप में सीखने का अवसर प्राप्त हो एवं तैयार की गई सामग्री द्वारा बच्चे तेजी से सीखेंगे और प्रगति करेंगे सहायक शिक्षण सामग्री स्थानीय स्तर पर तैयार की गई है। कम संसाधनों से तैयार की गई सामग्री द्वारा बच्चे रुचि पूर्ण ढंग से सीखने के प्रति लालायित रहते हैं, शिक्षकों का सहयोग करते हैं। मौके पर ट्रेनर के रूप में डायट सोनपुर के व्याख्याता डॉ. विकास वर्धन, जिला से नामित मार्गदर्शक सह शिक्षक रामाशंकर सहनी, चंदन कुमार सिंह, अरविंद चौहान, सुनीता कुमारी उपस्थित रहे। मेले में शिक्षक स्वाती, सुनीता कुमारी, अभय सिंह, युसुफ आलम, आलोक रंजन, मोहसिन अख्तर, शालिनी कुमारी के साथ 10 विद्यालयों के शिक्षक जिलास्तर पर मेले में शामिल होने के लिए चयनित किए गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा