तरैया में सड़क जाम करने वाले 24 नामजद सहित 45 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया(सारण)। प्रखंड में एसएच 73 सड़क को तीन जगहों पर जाम कर आवागमन बाधित करने को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने 24 नामजद सहित लगभग 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डेवढ़ी मध्य विद्यालय के पास डेवढ़ी गांव के ग्रामीणों ने 02 घण्टे तक सड़क को जाम कर दिया था। जिससे आमजन के लिए सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया था। जिसके आलोक में डेवढ़ी के 20 नामजद सहित 15-20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं नन्दनपुर सती स्थान के पास नन्दनपुर के ग्रामीणों के सड़क को जाम कर दिया था। जिसको लेकर एक नामजद सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही बाढ़ के पानी मे चैनपुर गांव के हाकिम राय के पुत्र बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर एसएच 73 तरैया-मुरलीपुर नहर के पास चैनपुर ग्रामीणों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया था। जिसको लेकर तीन नामजद सहित 20-25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा