मांझी (सारण)। होली के मद्देनजर मांझी थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक दास व दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व समाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में अधिकारियों ने होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से भाई-चारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी को परेशान न करें। दोनों थानाध्यक्षों ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांति भंग करने असमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नही जाएगा। बैठक में मौजूद लोगों से पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर कहीं भी शराब की विक्री की जानकारी अथवा शराब पीकर हंगामा करने वालों पर नजर पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। कानून प्रशासन उसके साथ दण्डात्मक करवाई करेगी। मांझी थाने में सम्पन्न बैठक में पूर्व मुखिया अख्तर अली, उमाशंकर ओझा, विनय यादव, हसनुद्दीन खान, मुल्तान खान, प्यारे अंगद, मंजूर आलम खान मुखिया प्रतिनिधि सह रालोजद नेता ओमप्रकाश कुशवाहा, मुखिया राजेश कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार सिंह, सरपंच भरत सिंह, राज कुमार राय, हसनैन अली, राजद नेता गुड्डू कुशवाहा, दशरथ मांझी, विकेश मांझी, राजेश मांझी, चंद्रदेव मांझी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी