मशरक (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक से सेवानिवृत हुए चालक और 3 एएनएम के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन परिसर में आयोजित किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने किया। सेवानिवृत चालक अरूण कुमार सिंह और एएनएम मंजू देवी,रंभा देवी,उषा देवी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अंग वस्त्र , बैग, किताब, गिफ्ट देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवा के रूप में हमेशा वे निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन किए। आज जो ये सम्मान उन्हें दिया जा रहा है उसे आजीवन याद रखेंगे। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि सेवा में आना-जाना एक प्रक्रिया है। इससे हर व्यक्ति को समय पर गुजरना है। सभी कर्मचारी ऊर्जावान है। इनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है। इनके सेवाकाल में अपने क्षेत्र के हर छोटी से छोटी गतिविधि पर ध्यान रखते हुये कार्यों को काफी तत्परता और जिम्मेदारी से निभाया है। विदाई समारोह के अवसर पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र समेत अन्य कई प्रकार के उपहार प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी