मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के निकुंभ सेमरी गांव में अवैध शराब की भारी मात्रा में भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने गये पुलिस बल अधिकारी के द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब धंधेबाज ने पुलिस अधिकारी को धक्का देकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल जमादार अजय कुमार सिंह मशरक थाना में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि निकुंभ सेमरी गांव में अवैध शराब का भ़डारण किया गया है जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए छापेमारी की गई जहा शराब धंधेबाज को उनके द्वारा दबोचा गया जिसमें उसके द्वारा जोरदार धक्का मार दिया गया जिसमें वह गढ़े में गिर गंभीर रूप से घायल हो गए वही शराब धंधेबाज फरार हो गया मौके पर वहां से भारी मात्रा में देशी स्प्रीट शराब बरामद किया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश चौधरी दल बल के साथ पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने उनके हाथ में फ्रैक्चर की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा