राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। सरकार के अलग अलग विभागों के द्वारा पंचायतों में हो रहे कार्यो की गुणवता व सुदृढ़ व्यवस्था को धरातल पर उतारने को ले सारण डीएम राजेश मिणा के निर्देश के आलोक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के डॉयरेक्टर बलदेव चौधरी व प्रशिक्षु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुजा कुमारी ने संयुक्त रूप से खैरा पंचायत के डीडीएस दूकानों, आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ ही विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें खैरा पंचायत में सर्वप्रथम तारकेश्वर प्रसाद, मिणा देवी, तथा परमानन्द यादव के जनवितरण दूकानों की जांच की जिसमें उन्होंने स्टॉक के रूप में पूर्व माह का आनाज गोदाम में रखा देख उन्होंने इसे अविलम्ब लाभुकों को वितरण करने का निर्देश दिया। वहीं आंगनवाड़ी केन्द्रों का जांच के क्रम में पाया गया की केन्द्र संख्या 51 पर उक्त क्षेत्र की आंगनवाड़ी प्रवेर्क्षिका का लगभग 3 वर्षो में एक बार भी जांच करने नहीं आने पर अपनी नाराजगी जाहीर की साथ ही उन्होंने प्रखण्ड के सीडीपीओं को उक्त आंगनवाड़ी प्रवेर्क्षिका के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मध्य विद्यालय खैरा में जांच के क्रम में वहां की शिक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हो प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में को-एडुकेशन शिक्षा पर जोर देने की बात कहीं। इस दौरान डीआरडीओ के डॉयरेक्टर ने विद्यालय के बच्चों को शिक्षक बन पढ़ाते दिखें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा