राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समुदाय के परिवाराें के लिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहें कल्याणकारी व विकासत्मक योजनाओं को विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 में डाटा संग्रहित करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी कौशल किशोर पासवान ने बताया की जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलाेक में जिले के 20 प्रखण्डों में कार्ररत कुल 367 विकास मित्रों का 6 से 7 मार्च के बीच प्रखण्डवार एकदिवसीय प्रशिक्षण, वरीय पदाधिकारियाें की देख रेख में लेगें। इसकों लेकर कल्याण विभाग द्वारा सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड में कार्ररत सभी विकास मित्र इसके प्रतिभागी होगे। प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी जायेगी।
6 एवं 7 मार्च को इन प्रखण्ड के विकास मित्रों का होगा प्रशिक्षण:
बिहार महादलित विकास मिशन के द्वारा विकास मित्रों के लिए विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 को अद्यतन करने को ले चलने वाले प्रशिक्षण के बारे में जिला कल्याण पदाधिकारी ने 6 मार्च को सदर छपरा एवं नगर निगम, नगरा, बनियापुर, एकमा एवं नगर पंचायत एकमा, मढ़ौरा एवं नगर पंचायत मढ़ौरा, मशरक, मकेर, दरियापुर, दिघवारा एवं नगर पंचायत दिघवारा तथा तरैया प्रखण्ड के विकास मित्र प्रशिक्षण लेंगे। वहीं 7 मार्च को रिविलगंज एवं नगर पंचायत रिविलगंज, जलालपुर, लहलादपुर, मांझी, अमनौर, इसुआपुर, परसा, सोनपुर एवं नगर पंचायत सोनपुर, गड़खा तथा पानापुर के विकास मित्रों का प्रशिक्षण होना है। प्रशिक्षण स्थल सभी प्रखण्ड के सभागार को बनाया गया है जहां विकास मित्र प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।
प्रशिक्षण में इन विभागों के पदाधिकारी देंगे योजनाओं के बारे में देंगे जानकारी:
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परिवारों के कल्याण को ले विकास मित्रों के द्वारा तैयार किये जा रहे विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 के लिए बाल विकास परियोजना, कल्याण विभाग, श्रम परिवर्तन विभाग, सहकारिता विभाग, साख्यिकी विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन विभागों के वरीय पदाधिकारी, योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन योजनाओं को दलित समुदाय के लोगों तक सतप्रतिशत धरातल तक पहुचाने के बारे में उनके बारिकियों के बारे में विकास मित्रों को जानकारी देंगे। प्रशिक्षण में विकास मित्रों के दायित्व एवं भूमिका को बताने के अलावे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण, विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 में अद्यतन के साथ उसमें प्रविष्टि करना, अद्यतन में आ रही समस्याओं का निपटारा कैसे करें, योजनाओं के क्रियान्वयन, उसका उनुश्रवण, लक्षित परिवारों को लाभान्वित करने की जानकारी के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी विकास रजिस्टर से जरूरी डाटा प्राप्त् करने संबंधित जानकारी मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी जायेगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव