मैथिली शुक्ल। राष्ट्रनायक न्यूज।
दाउदपुर (सारण)। छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर दाऊदपुर बाजार पर तेज रफ्तार से छपरा से आ रही एक डम्फर तथा बालू लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर जिससे घटना स्थल पर लेजुआर पंचायत के लेजुआर गांव के सुशील कुमार राम व दूसरा युवक हर्षपुरा पंचायत के कुमार अनिकेत कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक मुन्ना महतो रिविलगंज थाना क्षेत्र कुडई छपरा ले जाने के क्रम में मौत हो गई। वहीं एक चौथा व्यक्ति इलाजरत है। घटना के पश्चात ग्रामीणों ने दाऊदपुर बाजार से लेकर थाना तक ग्रामीणो के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया है। वहीं मुखिया अभिषेक सिंह पूर्व जिला परिषद विजय प्रताप सिंह उर्फ चुनु सिंह सहित अन्य ग्रामीण सरकार से मुआवजा को मांग कर रहे थे। इस दौरान प्रमोद कुमार सिंह उर्फ बव्लू सिंह ने कहा कि प्रत्येक युवक को दस दस लाख रुपये की मुआवजा मिलनी चाहिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दाउदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। उक्त मौके पर आरक्षी अधीक्षक के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा