राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक बीपी आलोक ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सर्किल क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित किया। इस दौरान इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने लंबित मामलों के निष्पादन, वारंटियों व शराब के मामले में संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी, अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने, वाहन जांच अभियान चलाने और होली व शब-ए-बरात के मद्देनजर पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। पुलिस निरीक्षक ने थाने में दर्ज मामलों का अनुसंधान व जांच पड़ताल स्वच्छ व निष्पक्ष ढ़ंग करने की हिदायत पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान उन्होंने आम जनता के साथ मधुर संबंध बनाने और उनकी समस्याओं का निष्पादन ससमय करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी, मांझी थानाध्यक्ष अशोक दास, दाउदपुर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र राम व जनता बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा