भेल्दी में राहगीरों और दुकानदारों के बीच बाटी गई लड्डू,गड़खा में मंदिरों में पूजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा/भेल्दी(सारण)। अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भेल्दी बाजार पर हिन्दू जागृति संघ (बजरंग दल) द्वारा हनुमान मंदिर में पूजन युवाओं की टोली ने हाथ में महावीरी पताखा लेकर जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए मिठाई राहगीरों और दुकानदारों के बीच मिठाई वितरण किया।श्रीधर बाबा के परम शिष्य मुरारी स्वामी,अमित कुमार,पंकज गुप्ता,संदीप कुमार,मुन्ना भाई,ज्योति कुमार,सरोज कुमार ,विक्की कुमार,रविकांत उपस्थित थे।साथ ही बच्चों ने पटाखा छोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। भेल्दी हनुमान मंदिर में पूजन के बाद संत श्रीधर दास जी महाराज के परम प्रिय शिष्य मुरारी स्वामी ने कहा कि यह हम सभी मानव समाज के लिए परम सौभाग्य की बात है कि पांच दशक से जन-जन के नायक , रघुनायक प्रभु राम लला का मंदिर नहीं बन पाई थी। परंतु अब बन रही है। राम की महिमा की बखान शब्दों में करना संभव नहीं है। त्रेता युग में जब प्रभु राम अयोध्या आए थे तो पूरे अयोध्या दीपोत्सव मनाए थे। इस बार पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी।अमित कुमार ने कहा कि भेल्दी के घर घर में संध्या में दीपक जलाकर खुशियों का इजहार किया जाएगा। मुन्ना भाई ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हम सभी राम भक्तों अयोध्या नहीं पहुंच पाए इसका अफसोस हमेशा रहेगा । पंकज गुप्ता ने कहा कि कई पीढियां अपने बलिदान देने के बाद आज हमारे सामने मंदिर का शिलान्यास हुआ यह सब प्रभु राम की कृपा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि