राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। डॉ. हरेन्द्र सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर में छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित मॉडल विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी अभिभावकों को यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि सीपीएस परिवार हमेशा ही शिक्षण के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे और इनका भविष्य दोनों ही संस्थान की शिक्षकों के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों से भविष्य में देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें। इस दौरान छात्रों एवं छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ उमाशंकर साहू, समाजसेवी अजीत सिंह, सीपीएस छपरा के उप प्राचार्य फतेह बहादुर सिंह, शिक्षिका सीमा मिश्रा उपस्थित थे। स्वागत भाषण विद्यालय के निदेशक विकास कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या अंजू सिंह ने दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा