राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। प्रखंड व्यापार मंडल में होली मिलन समारोह को आयोजित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष वकील प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित होली मिलन में प्रखंडों के पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारी भी होली मिलन में शामिल हुए और सभी को आपसी मिल्लत और सौहार्द में होली का पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष खूद ही सामूहिक रुप से होली की पारंपरिक गीतों का गायन कर होली के आनंद और लुफ्त उठाया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने कहा कि प्रखंड में सहकारिता का एक मजबूत संगठन है। सभी सदस्य एक दूसरे से सिर्फ जुड़े हुए है बल्कि एक दुसरे के साथ सुख दुःख में भी जुड़े रहते है। इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष परमात्मा राय, हसनपुरा पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, मिर्जापुर श्रीभगवान लाल साह, भावलपुर आदि मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी