- मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सुरौंधा पंचायत का है।
- परिवारवालों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का लगाया आरोप।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पूर्व मुखिया के भाई द्वारा वर्तमान मुखिया के पुत्र के साथ मारपीट किये जाने के मामले में मुखिया ने थाने में लिखित आवेदन दिया है।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सुरौंधा पंचायत का है।दिए आवेदन में मुखिया अशोक साह ने बताया है कि होली के दिन दोपहर दो बजे पूर्व मुखिया के भाई मंटु शर्मा मेरे घर के सामने दारू पीकर हंगामा कर रहे थे।जबकि मना करने पर मेरे बड़े पुत्र के साथ मारपीट की गई।वही शाम के समय भी गाली-गलौज किया गया।गुरुवार को भी दोपहर में कुछ अज्ञात लोगों के साथ पहुँचकर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गई।तथा घर में घुसकर महिलाओं को भी गाली दिया गया।साथ ही गांव वालों के सामने हमलोगों को गोली मारने की धमकी दी गई।पीड़ित मुखिया ने परिवारवालों को प्रताड़ित किये जाने और जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पूर्व में भी कई अन्य पंचायतों में हो चुकी है,इस तरह की घटना।
मुखिया के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की घटना पूर्व में भी बनियापुर के कई पंचायतों में हो चुकी है।पिठौरी पंचायत की महिला मुखिया किरण कुमारी,सरेया पंचायत की मुखिया सीमा देवी एवं गोवा पिपरपाती मुखिया अनिल शर्मा के साथ भी गाली-गलौज,मारपीट एवं दुर्व्यवहार के मामले में बनियापुर एवं सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा