- श्री-श्री पुरूषोतमदास जी महाराज के नेतृत्व में चल रही है,तैयारी।
- कलशयात्रा के साथ शुरू होकर महायज्ञ विशाल भंडारे के साथ होगा संपन्न।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित कन्हौली संग्राम गांव में श्री हनुमंत लला प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिख रहा है।महायज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिये नवनिर्मित मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार कर सात दिवसीय महायज्ञ के लिये तिथि का निर्धारण किया गया।श्री-श्री पुरूषोत्तमदास जी महाराज के नेतृत्व में महायज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।महाराज श्री ने बताया कि सात दिवसीय महायज्ञ 24-30 मार्च तक संपन्न होगा।जहाँ प्रथम दिन 24 मार्च को विशाल जुलूस एवं कलशयात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ होगा।वही 28 मार्च को हनुमंत लला का प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा।इस दौरान यज्ञशाला से लेकर मंदिर निर्माण के कार्य को पूर्ण कराने में समस्त ग्रामीण तन-मन-धन से जुटे है।बैठक के दौरान जय श्रीराम-जय हनुमान के उदघोष से मंदिर परिसर सहित आसपास का वातावरण गुंजयमान रहा।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हनुमान मंदिर नही होने से लोगों को हनुमंत लला के दर्शन हेतु अन्यत्र जाना पड़ता था।जिसको ध्यान में रख गांव मध्य में ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।मौके पर समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
फ़ोटो(मंदिर निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर)।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव