राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर (सारण)। प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा रविवार को जिले के लहलादपुर पहुंचेगी। यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।प्रशांत किशोर के जनसुराज यात्रा में शामिल होने के लिए क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सिवान और सारण के सीमांत पर दंदासपुर में हजारों लोग जनसुराज यात्रा का स्वागत करेंगे और पदयात्रा का हिस्सा बनेंगे। यात्रा जनता बाजार के मुख्य सड़क होते हुए दंदासपुर, दयालपुर, जलालपुर, सिरिस्तापुर आदी गांवों से गुजरते हुए बनपुरा बाजार पहुंचेगी। बनपुरा एकमा मुख्य सड़क से होते हुए यात्रा मनरानी स्कूल कैंपस में पहुंचेगी। वहां रात्रि विश्राम के उपरांत सोमवार को यात्रा कटेया गांव से गुजरते हुए एकमा प्रखंड में चली जाएगी। सारण एमएलसी ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि सारण में यात्रा ऐतिहासिक होगी। सैकड़ों मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों के साथ लोग यात्रा में शामिल होंगे। एमएलसी ने कहा कि जनसुराज यात्रा के बदौलत बिहार में सता परिवर्तन के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन संभव है। उन्होंने लोगों से जनसुराज यात्रा में जुड़ने का आह्वान किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण